हाजीपुर, जनवरी 27 -- हाजीपुर। सं.सू. किशोर न्याय वैशाली की प्रधान मजिस्ट्रेट पूजा कुमारी एवं बोर्ड के सदस्य संजय कुमार ने शनिवार को पर्यवेक्षण गृह जहानाबाद का निरीक्षण किया। मालूम हो कि वैशाली जिले में पर्यवेक्षण गृह नहीं होने के कारण यहां के विधि विरुद्ध बालक जहानाबाद में आवासीत है। निरीक्षण के दौरान समुचित साफ सफाई पाई गई। कमरों एवं शौचालय की व्यवस्था ठीक पाई गई। भोजन भी तय मेन्यू के अनुसार पाया गया। बच्चों ने गणतंत्र दिवस की तैयारी के विषय में बताया तथा उत्साहित दिखे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पर्यवेक्षण गृह में नव नियुक्त शिक्षकों के निर्देशन में बच्चे योगाभ्यास, संगीत आदि का प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रधान मजिस्ट्रेट पूजा कुमारी एवं सदस्य संजय ने जल्द ही काउंसलर तथा मनोवैज्ञानिक की नियुक्ति करवाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के ...