आजमगढ़, सितम्बर 19 -- तहबरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपरांत उनके जीवन पर आधारित चित्र पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को सहसंयोजक आशुतोष राय उर्फ पंकज राय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपरांत उनके जीवन संघर्षों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व सांसद व भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने फीता काट कर किया। उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया। उन्होंने ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया में भारत की अलग पहचान बनाई है। प...