गोपालगंज, सितम्बर 23 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने कवायद तेज कर दी है। इस क्रम में मंगलवार को शहर स्थित जिला परिषद के सभागार में चयनित प्रधान प्रशिक्षकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने प्रधान प्रशिक्षकों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी। मुख्य रूप से ईवीएम व वीवीपैट का हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कराया। जिसमें ईवीएम-वीवीपैट से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। सील करने और खोलने के तरीके बताए। इसके अलावा पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व, मतदान दिवस की गतिविधियां मतगणना प्रक्रिया आदि के बारे में भी बताया। इस प्रशिक्षण ...