बदायूं, जुलाई 18 -- बदायूं। परिवहन निगम के बरेली सीजन के नोडल अधिकारी एवं प्रधान प्रबंधक प्रावधिक आरबीएल शर्मा ने गुरुवार को बदायूं डिपो का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वर्कशॉप में बसों का मेंटीनेंस देखा एवं फोरमैन को जरूरी दिशा निर्देश दिये। प्रधान प्रबंधक प्रावधिक ने डिपो में डीजल पंप का निरीक्षण किया। यहां पर ड्राइवरों के लिए बसों से डीजल औसत अधिक लेने के टिप्स दिये। लोड फैक्टर में वृद्धि के लिए परिचालकों से कहा। एआरएम राजेश पाठक की कार्यशैली की प्रशंसा की। प्रधान प्रबंधक प्रावधिक ने कहा कि राजेश पाठक के आने के बाद डिपो सुधार की ओर है। इनकम में भी इजाफा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...