गंगापार, जुलाई 13 -- जमीन के विवाद में अधिवक्ता के पिता पर प्रधान प्रतिनिधि सहित आधा दर्जन लोगों ने हमलाकर धारदार हथियार से घायल किया। बचाव के लिए गये अधिवक्ता को भी गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए पीटा। अधिवक्ता की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि सहित आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी अधिवक्ता गोविन्द नारायण तिवारी ने थाने में तहरीर दी कि उनके पिता महेंद्र प्रसाद तिवारी शनिवार दोपहर गांव में स्थित अपने खेत पर गये थे। जमीन के विवाद में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कौशलेश प्रसाद, मनोज कुमार, देवकी देवी, ग्राम प्रधान की पुत्री ज्योति, मनोज के ससुर तथा साले नाम अज्ञात सहित कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर उनके पिता पर धारदार हथियार से बुरी तरह प्...