सिद्धार्थ, अक्टूबर 23 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के जूड़वनिया गांव के प्रधान प्रतिनिधि श्रीचंद जायसवाल पर पुरानी रंजिश के चलते हमला किए जाने का मामला सामने आया है। प्रधान प्रतिनिधि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुआ। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्याता की पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार को वायरल वीडियो में प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि उनके गांव का एक युवक बुधवार की रात लगभग नौ बजे चिताही की तरफ से आ रहा था जो रास्ते में गिर गया। इस दौरान कठौतिया गांव के लगभग 20 लोगों ने उस पर छेड़खानी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक घायल अवस्था में था। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पहले घायल का उपचार कराया जाए उसके बाद जो कार्रवाई करनी हो की जाए। प्रधान प्...