पीलीभीत, जुलाई 5 -- पूरनपुर देहात क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे प्रधान के प्रतिनिधि पर एक युवक ने जान से मारने की नियत से चाकू चला कर घायल कर दिया। पुलिस ने इसमें दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पूरनपुर देहात क्षेत्र की प्रधान ने कार्यों को लेकर प्रतिनिधि के तौर पर दानिश को रखा है। दानिश गत दिवस मोहर्रम में साफ सफाई का जायजा लेने वार्ड नंबर 12 में गया था। आरोप है कि इसी बीच एक युवक फोन पर बात करते हुए आया और किसी से कहा कि यही पर पीटना है। यह कहकर उसने गाली गलौज शुरु कर दी। आरोप है कि यवक ने चाकू से उसपर जानलेवा हमला किया। जब उसने बचाव किया तो चाकू नाक पर लग गया। इससे खून निकलने लगा। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने तहरीर पर मोहल्ला के ही नईम उर्फ नन्हे वाले के खिलाफ रिप...