बस्ती, अगस्त 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी प्रधान प्रतिनिधि है। आरोप है कि उसने बेहतर जिन्दगी का सपना दिखाया। इसका फायदा उठाकर महिला का शारीरिक शोषण किया। बाद में शादी से इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी राजन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने तहरीर देकर बताया है कि उनके गांव के रहने वाले आरोपी राजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि है। आवास योजना के तहत आवास दिलाने के लिए उससे संपर्क हुआ। आरोप है कि इसी कार्य को लेकर फोन पर भी बात हो लगी। बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ी तो उसने कहा कि मैं ग्राम प्रतिनिधि हूं। तुम अपने पति को छोड़...