सहारनपुर, मई 11 -- मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला में स्थित सरकार द्वारा निर्मित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र पर धावा बोलकर अज्ञात चोर केन्द्र का मुख्य गेट चोरी कर ले गए। प्रधान प्रतिनिधि ने चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर घटना के खुलासे की मांग की है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला में स्थित सरकार द्वारा बनाया गया ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर इस केन्द्र का लोहे से बना मुख्य गेट ही चोरी से उखाड़कर ले गये। इसकी जानकारी राहगीरों द्वारा ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार धीमान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर घटना का खुलासा किये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...