कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- संदीपनघाट थानाक्षेत्र के जलालपुर बोरियों ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी मिली है। डरे-सहमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर संदीपन घाट पुलिस को सौंपते हुए आरोपियों से सुरक्षा की गुहार लगाया है। जलालपुर बोरियों के पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि इसरार अहमद को गांव के लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं आरोप है कि घर पर चढ़कर गली-गलौज किया। दबंगो की धमकी से ग्राम प्रधान का कुनबा डरा सहमा हुआ है। गुरुवार को मामले की शिकायत संदीपन घाट थाना पुलिस को की गई। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को दबोच लिया और थाने ले गई। मामले में संदीपन घाट थाना अध्यक्ष शशिकांत मिश्र का कहना है कि धमकी देने वाले युवक को पकड़ा गया है। लगाये गए आरोपी की जांच करते हुए ...