गोरखपुर, जून 7 -- गोला बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम देवारी बारी के प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने अपने पट्टीदार पर जमीनी रंजिश में शनिवार को जान मारने के लिए कट्टा लेकर दौड़ाने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि पिता और भाई के नाम चार डिसमिल आवासीय पट्टा मिला हुआ है, जिसको पट्टीदारों ने कब्जा कर लिया था। उक्त पट्टे की जमीन कई बार राजस्व टीम पुलिस बल की उपस्थिति में पैमाइश कर चुकी है। लेकिन विपक्षी मान नहीं रहे थे। 5 मई को फिर राजस्व टीम पुलिस बल की उपस्थिति में पैमाइश कर कब्जा दिलवा दिया, जिसके बाद मारने को दौड़ाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...