हरदोई, अप्रैल 11 -- कछौना। ग्राम बघुआमऊ के दुलारखेड़ा निवासी प्रधान प्रतिनिधि ने गांव के ही एक युवक पर मार पीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के दुलार खेड़ा निवासी फुरकान अहमद ने गांव के ही आरिफ के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। बताया कि बीते 4 अप्रैल को अवैध असलहे से लैस होकर घर पर चढ़कर आये आरिफ ने पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। पिता व भाई फिरोज अहमद ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित मौके से फरार हो गया। इससे पूर्व भी आरिफ ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा के सगे भाई शौर्यवर्धन मिश्रा को लाठी डंडों से हमला कर पीटा था। आरोप है कि इस मामले में बीच बचाव करने से आरिफ गांव के प्रधान प्रतिनिधि फुरकान से भी चिढ़ गया था। इंस्पेक्टर छोटे लाल ने बताया ...