बदायूं, अगस्त 2 -- इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव समदनगर में प्रधान प्रतिनिधि और उनकी पत्नी को गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से थाने में दी गई तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ग्राम पंचायत समदनगर की वर्तमान प्रधान राधा देवी पत्नी राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम गांव के रघुवीर पुत्र हीरादास और फूल सिंह पुत्र रघुवीर उनके घर पहुंचे। उन्होंने पहले गालीगलौज की, फिर विरोध करने पर घर में घुसकर हंगामा किया और मारपीट की कोशिश की। जब उनके पति राधेश्याम को पंचायत घर में घेर लिया गया। इसके बाद दोनों आरोपी पीछा करते हुए घर पहुंचे और धमकी देने लगे कि तुम्हें दो-चार महीने बाद जान से मार देंगे। प्रधान राधा देवी ने बताया, इस पूरे प्रकरण की वीडियो रिकॉर्डिंग भी उनके प...