कुशीनगर, नवम्बर 2 -- कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हरपुर मछागर के प्रधान प्रतिनिधि बसंत निषाद की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत को लेकर सिंचाई विभाग की तंद्रा टूट गई है। विभाग ने अंधे मोड़ की पुलिया के पास जेसीबी से नहर की पटरी पर मौजूद सिल्ट की खुदाई कराते हुए झाड़ियों की साफ सफाई के कार्य को प्रारम्भ कर दिया है l क्षेत्र के अगया गांव के पश्चिम से मंसूरगंज को जा रही मुख्य मार्ग से एक मार्ग हरपुर मछागर के लिए निकली है l इस मार्ग पर स्थित बसंतपुर राजवाहा पर बने हुए पुलिया के पास अंधा मोड़ बना हुआ है तथा बसंतपुर नहर की पटरी के दोनों तरफ इकट्ठा सिल्ट पर झाड़ियां उगी हुई हैं। चौराहा के रूप में पुलिया के पास स्थित बाइक सवार से लेकर चार पहिया तक के चालकों को झाड़ियों से साफ दिखाई न देने के कारण अक्सर हादसा होता था। एक दिन पूर्व शुक्रवार ...