मऊ, अगस्त 19 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के भातकोल मोड़ पर सोमवार सुबह चाय की दुकान पर बैठे प्रधान प्रतिनिधि और अधिवक्ता को मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर हमलावरों ने शूटर बुलाकर जान से मारने की धमकी भी दी। प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही अपनी सुरक्षा की मांग की है। घटना के संबंध में प्रधान प्रतिनिधि और अधिवक्ता जयप्रकाश भारती ने बताया वह भातकोल मोड़ पर चाय पी रहे थे, तभी गांव के ही चंद्रदेव और इस्राइल कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उनका गिरेबान पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने लात-घूसों से पिटाई की और शूटर बुलाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। प्रधान प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के कार्...