फतेहपुर, जनवरी 3 -- थरियांव। थाना क्षेत्र से ग्राम प्रधान पुत्र सहित दो युवक अचानक लापता हो गए। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। बरई खुर्द निवासी संतलाल ग्राम प्रधान है। बताया कि उनका 18 वर्षीय बेटा प्रियांशू बीएससी का छात्र है। गुरुवार शाम करीब तीन बजे घर से अंबापुर चौराहे की ओर जाने की बात कह कर निकला था। लेकिन अब तक वापस नहीं आया है। वहीं बिलंदा निवासी 30 वर्षीय शारदा प्रसाद को बुधवार को बाजार गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...