रामपुर, जनवरी 22 -- अहरो गांव निवासी परवेज खां ग्राम प्रधान नन्ही बेगम के पुत्र हैं। वह गांव में लगने वाली साप्ताहिक पैठ में घर के लिए सब्जी खरीदने गए थे। वहां किसी बात पर गांव के राशिद व इमरान में मारपीट हो रही थी। प्रधान पुत्र ने जब बीच-बचाव कराने की कोशिश की, तो इमरान व उसके पिता जमील ने परवेज पर ही हमला कर दिया। इमरान ने किसी धारदार हथियार से सिर पर चोट मारी, जिससे परवेज गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां खड़े लोगों ने किसी तरह प्रधान पुत्र को बचाया। इसके बाद आरोपी पिता-पुत्र जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। घायल प्रधान पुत्र को उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। खजुरिया थानाध्यक्ष पंकज पंत ने बताया कि तहरीर पर अहरो गांव निवासी इमरान व उसके पिता जमील के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायल का मेडिकल कराया गया है। आगे कानूनी का...