लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- थाना खमरिया क्षेत्र में ग्राम प्रधान पुत्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना खमरिया क्षेत्र के गांव सुजावलपुर निवासी कंधईलाल का 23 वर्षीय बेटा प्रदीप कुमार गुरुवार की दोपहर पड़ोस के रहने वाले एक युवक के साथ बाइक से टहलने गया था। मृतक के पिता कंधईलाल मौजूदा ग्राम प्रधान है। आरोप है कि प्रधानी रंजिश के चलते गांव का युवक बाइक से उनके बेटे को टहलने के बहाने लेकर गया। उसका शव देर शाम शारदानगर थाना क्षेत्र के गांव सनवानी पुरवा के पास संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है...