संवाददाता, अक्टूबर 28 -- Primary Teachers: यूपी के आगरा में प्रधान की शिकायत पर लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दो शिक्षिकाओं ने बेसिक शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दो महीने से वेतन का भुगतान न होने पर वे धरने पर बैठ गईं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया, तो वे कार्यालय में जमीं रहीं। आठ महीने का बच्चा गोद में लिए फर्श पर चादर डालकर बैठी रहीं। सूचना मिलते ही राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष कीर्तिपाल सिंह टाइगर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बीएसए से बात की। आश्वासन पर रात दस बजे के बाद शिक्षिकाएं धरने से उठीं। प्राथमिक विद्यालय बड़ापुरा की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुधा उपाध्याय ने कहा कि वे टूंडला से हर रोज अपने विद्यालय जाती हैं। उनका आठ महीने का बच्चा है। इसके बाद भी वे नियमित रूप से विद्यालय जाती है...