लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 21 -- थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम अजान में ग्राम प्रधान विपिन यादव पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सचिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर मारपीट और धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम प्रधान विपिन यादव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि दीवाली के अवसर पर वे गांव के एक घर पर गए थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे सचिन यादव पुत्र मुनेश कुमार यादव ने चुनावी रंजिश और बाजार का ठेका न मिलने के विवाद को लेकर उन पर हमला कर दिया। ग्राम प्रधान ने बताया कि वे किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले, जबकि हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गया। प्रधान का आरोप है कि शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके विरोध में उन्होंने और उनके समर्थकों ने अजान चौकी का घेराव कर...