महाराजगंज, जनवरी 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली ब्लाक के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय अमवा भैंसी में प्रधानाध्यापिका और प्रधान में ठन गई है। प्रधानाध्यापिका प्रीती वर्मा ने प्रधान पर विद्यालय में ताला जड़ने का आरोप लगाया है। इसके क्रम में बीएएस ने इसकी जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों समेत दो सदस्यीय टीम गठित की है। प्रधानाध्यापिका प्रीती वर्मा बीएसए कार्यालय पर पहुंची। वहां बीएसए को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रधान अनावश्यक रूप से विद्यालय के कार्यो में बाधा पैदा करते हैं। गणतंत्र दिवस के बाद वह विद्यालय आए और विद्यालय में ताला जड़ दिया। इससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। इसके क्रम में बीएसए ने इसकी विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी घुघली समेत दो सदस्यीय टीम गठित कर दिया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि वह विद्यालय का ताल...