महाराजगंज, नवम्बर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र के पड़री खुर्द ग्राम सभा में प्रधान पर लगे आरोपों की जांच के लिए प्रशासनिक टीम पहुंची। जिलाधिकारी के आदेश पर गठित जांच टीम ने ग्राम सभा में किए गए विकास कार्यों की बारीकी से जांच की। ग्राम निवासी आशीष कुमार शुक्ला ने प्रधान पर मनमानी और विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी। प्रारंभिक जांच में संतोषजनक परिणाम न मिलने पर शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर विशेष जांच टीम गठित की गई। जांच अधिकारियों ने ग्राम सभा में संचालित योजनाओं शौचालय निर्माण, प्राथमिक विद्यालय, अन्नपूर्णा भवन, विद्यालय में बने रसोई घर, एकल कक्ष निर्माण, मनरेगा पार्क सहित दर्जनों कार्यों की बिंदुवार जांच की। जांच अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिं...