बागपत, जनवरी 29 -- ग्राम सुल्तानपुर हटाना निवासी मिथलेश ने डीएम से ग्राम प्रधान पर भूमि कब्जा करने का आरोप लगाया हैं। महिला का कहना है कि उसके दादा ससुर को 1976 में आवंटित सात बीघा जमीन पर उसका परिवार खेती कर रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान चुनावी रंजिश के चलते उनकी जमीन हड़पने की साजिश रच रहे हैं। मंगलवार को पीड़ित महिला के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 11 नवंबर 2024 को प्रधान ने लेखपाल और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर उसकी जमीन पर खड़ी गोभी की फसल को नष्ट कर दिया। आरोप है कि मना करने पर प्रधान ने जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी दी कि यह तो शुरुआत है, बाकी जमीन भी छीन ली जाएगी। पीड़िता का यह भी आरोप है लेखपाल ने जमीन बचाने के एवज में तीन लाख रुपये की मांग की। वहीं विरोध करने पर महिला और उसके परिवार को पुलिसकर्मियों की मदद ...