हरदोई, नवम्बर 12 -- शाहाबाद। शाहाबाद विकास खंड के ग्राम पंचायत अधिकारी हर्षित सिंह ने फिरोजपुर खुर्द के ग्राम प्रधान विवेक पाण्डेय व उसके दो साथियों पर अभद्रता, गाली-गलौज, मारपीट,सरकारी अभिलेख फाड़ने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने कोतवाली शाहाबाद में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। प्रधान ने आरोपों को झूठा करार दिया है। ग्राम पंचायत अधिकारी हर्षित सिंह का कहना है कि बुधवार को सुबह दस बजकर 45 मिनट पर अपने सरकारी दायित्वों का निर्वहन करने के दौरान ब्लॉक परिसर में मौजूद था। उसी समय ग्राम प्रधान फिरोजखुर्द विवेक पाण्डेय अपने दो साथियों के साथ नशे में धुत होकर वहां पहुंचा। सचिव का आरोप है कि किसी बात को लेकर उन्हे बाहर खींच लिया। प्रधान उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पास में रखे सरकारी अभिलेख...