रुडकी, दिसम्बर 8 -- मुंडाखेड़ा खुर्द के प्रधान पर अपनी पंचायत का पैसा बगल की दूसरी ग्रामसभा क्षेत्र में खर्च करने का आरोप लगाया गया है। उधर मुंडाखेड़ा खुर्द के प्रधान सहदेव परमार का कहना है कि शिकायत रंजिशन की गई है। जहां निर्माण कराया गया है वह मुंडाखेड़ा खुर्द का ही एक मजरा है। अकौढा खुर्द के सुमित खत्री ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि मुंडाखेड़ा खुर्द और अकौढा खुर्द अलग पंचायत हैं। मुंडाखेड़ा के प्रधान ने अपनी पंचायत के सरकारी पैसे से अकौढा खुर्द के कब्रिस्तान में निर्माण कार्य कराया है। उन्होंने मामले की जांच करने और प्रधान से सरकारी पैसे की वसूली करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...