गंगापार, जनवरी 13 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पंचायत भवन में बिजली का तार ठीक कराने गये ग्राम प्रधान ऊंटी कैलाश नाथ सिंह पर सोमवार शाम हुए जानलेवा हमले में ग्राम प्रधान के भतीजे के तहरीर पर पूर्व प्रधान सहित चार आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मांडा क्षेत्र के ग्राम प्रधान ऊंटी कैलाश नाथ सिंह एडवोकेट के भतीजे कुलदीप सिंह पुत्र कमल नारायण सिंह ने थाने में मंगलवार को तहरीर दी कि उनके चाचा ग्राम प्रधान कैलाश नाथ सिंह सोमवार दोपहर बाद पंचायत भवन का टूटा बिजली का तार ठीक कराने के लिए बिजली मिस्त्री के साथ गए। पंचायत भवन पूर्व ग्राम प्रधान आशीष कुमार यादव के दरवाजे पर है। वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे आशीष कुमार यादव पूर्व ग्राम प्रधान ऊंटी, शिव बहादुर यादव, अलोपी शंकर यादव ...