बरेली, अगस्त 20 -- बरेली। खजुरिया श्रीराम के ग्राम प्रधान पर निर्माण कार्यों में सरकारी धन के दुरुप्रयोग का आरोप लगा है। शिकायतकर्तांओं ने शपथ पत्र के साथ डीएम से शिकायत की है। दो सदस्यीय कमेटी को आरोपों की जांच सौंपी गई है। भदपुरा ब्लॉक के गांव खजुरिया श्रीराम के सुनील कुमार, पवन कुमार, संतराम, मलखान ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों में मानक की अनदेखी की जा रही है। प्रधान ने सरकारी कर्मचारियों से साठ-गांठ कर सरकारी धन का दुरुप्रयोग किया है। आरोप है कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री वॉल पीला ईंट से बनाई गई है। इसमें नदी का रेता लगाया गया है। शिकायत पर डीएसओ और सहायक अभियंता को जांच टीम बनाई गई है। जांच रिपोर्ट 30 दिनों के अंदर जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करानी है।

हिं...