संतकबीरनगर। हिन्दुस्तान संवाद, अक्टूबर 15 -- यूपी के संतकबीरनगर में डीएम के सीयूजी नंबर पर फोन कर खुद को प्रमुख सचिव संजय प्रसाद बताकर दुर्व्यवहार करने के आरोपित युवक को पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक अपने गांव के प्रधान पर कार्रवाई करने के लिए डीएम को फोन कर दबाव बना रहा था। पुलिस ने उसे शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर एसडीएम सदर के समक्ष पेश किया। एसडीएम ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि एक मोबाइल नंबर से डीएम के सीयूजी नंबर पर बार-बार फोन किया जा रहा था। फोन करने वाला खुद को प्रमुख सचिव संजय प्रसाद बता रहा था। वह डीएम आलोक कुमार से कई दिनों से अमर्यादित ढंग से बात कर रहा था। मीना ने कहा कि डीएम ने इस मामले की जानकारी उन्हें दी। सम्बंधित मोबाइल नंबर के बारे म...