गोरखपुर, नवम्बर 23 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद पाली क्षेत्र के बनौली गांव में विकास कार्यों की शिकायत करना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया। ग्राम प्रधान और उनके तीन बेटों पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने तथा शिकायतकर्ता को मोबाइल पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बनौली निवासी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने चार वर्ष पहले बीडीओ पाली कार्यालय से जनसूचना अधिकार (आरटीआई) के तहत गांव में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का ब्योरा मांगा था। प्राप्त जानकारी और कमियों को देखते हुए उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसी दौरान उन्हें पता चला कि ग्राम सभा की भूमि पर प्रधान के परिवार द्वारा अवैध रूप से...