मिर्जापुर, फरवरी 19 -- मिर्जापुर। संवाददाता। प्रधान पद के एक पद पर के लिए बुधवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। सिटी ब्लाक के नुआव गांव में दोपहर बाद एक बजे तक 40 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके थे। बूथ पर भीड़ कम दिखी। प्रधान पद के तीन प्रत्याशियो के बीच कांटे की टक्कर है। प्राथमिक स्कूल पर बूथ बनाया गया है। यहां पर 1779 मतदाता हैं। सुबह से ही मतदान करने के लिए लोग बूथ पर पहुंचने लगे। हालांकि भीड़ नहीं रही। उपचुनाव के कारण वोटरों का उत्साह कम रहा। मतदाता आराम से तीन मतदान केदो पर वोट डालने में जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...