बहराइच, फरवरी 20 -- बहराइच,संवाददाता। जिले के दो पंचायतों में बुधवार को प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में भी जमकर वोटिंग हुई है। सुबह से ही बूथों पर महिला व पुरुष मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं। दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं का हुजूम उमड़ता रहा। इसका नतीजा रहा कि निधारित अवधि तक 61.85 फीसद मतदान रिकार्ड किया गया है। मतदान के मामले में मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत नौबना के मतदाता आगे रहे। प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतपेटिका को सील कर ब्लॉक मुख्यालयों पर बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। 21 फरवरी को मतगणना के बाद जीत-हार की तस्वीर साफ होगी। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत नौबना व विशेश्वरगंज के दिगितपुरवा में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ पहुंचने लगी। पहले दो घंटे में 11.45 फीसद वोटिंग हुई। दोपहर में मतदान का आंकड़ा 29.49...