देवरिया, फरवरी 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले की तीन ग्राम पंचायतों में हो रहे प्रधान पद के लिए उप चुनाव में बुधवार को मतदान होगा। मंगलवार की शाम मतदान कराने के लिए सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। थानाध्यक्ष के साथ ही सीओ को भी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है। पथरदेवा विकास खंड के मेदीपट्टी, रामपुर कारखाना विकासखंड के शाहबाजपुर व बनकटा विकासखंड के सोहनपुर में प्रधान पद के रिक्त पद के लिए उप चुनाव हो रहा है। तीनों ग्राम पंचायतों में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें मेदी पट्टी में दो, शाहबाजपुर में दो व सोहनपुर ग्राम पंचायत में छह प्रत्याशी मैदान में हैं। तीनों स्थानों पर उपचुनाव के लिए कुल 14 बूथ व 18 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। मंगलवार को म...