सुल्तानपुर, फरवरी 14 -- ग्राम पंचायत सदस्य ने दी पुलिस को तहरीर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के वैनी गांव का मामला लंभुआ, संवाददाता। ग्राम पंचायत सदस्य की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पति समेत नौ लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के वैनी निवासी गिरीश पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि 12 फरवरी को सायं साढ़े छह बजे घर के आंगन में घुसकर गांव के ही गुलाब चंद्र, देवेंद्र कुमार, शिवम उर्फ सोनल, श्रियांश, दिवांश, ध्यानचंद, मंचल, उज्जैन तथा एक अज्ञात ने लाठी डंडे व असलहे तथा चाकू लेकर मेरे पुत्र को मारने लगे, पत्नी के मना करने के बाद भी वह लोग मारते पीटते रहे, जब मैं अचानक घर पहुंचा तो गांव के लगभग 25 लोग गोलबंद, एक राय होकर मुझे भी गाली देते हुए चोट पहुंचाई तथा दरवाजे पर खड़ी कार तथा मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्...