बाराबंकी, जून 21 -- असन्द्रा। सिद्धौर ब्लॉक में मनरेगा योजना में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करने गए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी से प्रधान ने मारपीट की। उसकी शिकायत उसने कोठी पुलिस से कर कार्रवाई मांग की है। पुलिस ने प्रधान पति व पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिद्धौर ब्लॉक में तैनात एडीओ एग्रीकल्चर सिद्धौर राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि शनिवार को योग दिवस अवसर पर योगाभ्यास के बाद क्षेत्र की कोटवा पंचायत में चाकला तालाब, इनायतपुर पंचायत भुइहारे बाबा देवस्थान से सरायमीर संपर्क का निरीक्षण व सत्यापन किया। फिर लाखूपुर में मनरेगा कार्यो की सत्यापन की सूचना प्रधान पति व उनके पुत्र को देकर पहुंचे। वह लाखूपुर में मनरेगा कार्य से हो रहे अशोक के खेत के पास बंधा निर्माण कार्य के सत्यापन करने लगे। आरोप है कि प्रधान पति मायाराम व उनके पुत्र राजकुमार ने ...