शामली, फरवरी 19 -- क्षेत्र के गांव डोकपुरा निवासी व्यक्ति प्रदीप ने ग्राम प्रधान पति सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों पर दबंगता के चलते लाठी-डंडे व असलहे से घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। जिसमें व्यक्ति ने अपने घर के बाहर बनी सीढ़ी को जबरन जेसीबी मशीन से तोड़ने ओर पड़ोसी का जबरन दरवाजा खुलवाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी। मंगलवार को क्षेत्र के गांव डोकपुरा निवासी प्रदीप पुत्र महेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हमारे गांव की प्रधान स्वाति पत्नी सुनित है ।ग्राम प्रधान के चुनाव में हमने दूसरे पक्ष को वोट किया था।तभी से ग्राम प्रधान पति सुनित पुत्र ईश्वर सिंह हमसे रंजिश रखते हैं।जिसके चलते रविवार की देर शाम को ग्राम प्रधान पति सुनित अपने साथियों बिट्टू उर्फ बालेन्द्र, दुष्यंत, प्रवीण...