हरदोई, मई 14 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रधान के पति पर जानलेवा हमला कर दिया। इस पर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। क्षेत्र के मांझगांव निवासी प्रधान पति अरुण कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की शाम अपने साथी श्यामलाल निवासी बगवारा के साथ खडेहोकर बातचीत कर रहा था। इसी बची शेर सिंह, कल्यान सिंह, मानसिंह, रामसिंह, राजेश, अनस, रशीम अहमद व शिवराज अपनी दोनों गाड़ियों से आकर एक राय होकर गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देने लगे। इतने मे शेर सिंह ने असलहा लेकर दौड़ा लिया। किसी तरह जान बचाकर घर में घुस गया। सभी लोग घर में घुस आए और गालियां देते हुए कहा की पिछली बार बच गया था, अबकी नहीं बच पाएगा। उन्होंने बताया की इन लोगों द्वारा पूर्व में भी थाना रहीमाबाद क्षेत्र में भी हमला किया जा चुका है। शेर ...