अलीगढ़, जून 28 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल क्षेत्र के कस्बा जट्टारी के निकटवर्ती गांव हसनपुर जरेलिया में गुरुवार शाम सरकारी निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अपने खेत पर जा रहे प्रधानपति चंद्रपाल पर पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने प्रधानपति की तहरीर पर तीन महिलाओं सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव हसनपुर जरेलिया निवासी प्रधानपति चंद्रपाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गुरुवार शाम वह सरकारी प्राइमरी स्कूल व पानी टंकी के कार्य निरीक्षण करते हुए पैदल अपने खेत पर जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही सुनील, योगेंद्र, सीमा, अंजली, सुनीता ने अचानक मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया तथा सिर पर कई वार किए। किसी तरह मैं अपनी जान बचाकर वहां से भागा, मगर सिर पर चोट लगने के कारण मैं बेहोश होक...