पीलीभीत, जनवरी 23 -- गांव में चल रहे भंडारे को ग्राम प्रधान पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर विरोध जताया। भंडारा कर रहे ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हुए भंडारे में इस्तेमाल होने वाले खाने को फेंक दिया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। गांव के दो दर्जन ग्रामीणों ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की। घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम सड़िया निवासी महेशपाल ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 22 जनवरी को रामजन्मभूमि में बने राम मंदिर के स्थापना दिवस पर गांव में भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में लोग आकर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। इस दौरान गांव प्रधान का पति रिंकू शर्मा,ललित शर्मा,राजू शर्मा अपने अन्य साथियों के साथ वहां आ ...