रामपुर, जुलाई 27 -- केमरी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगरिया की ग्राम प्रधान के पति राकेश बाबू ने एसपी को दिए पत्र मे कहा है कि वह बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे मिलक कोतवाली गए थे। उन्होंने मिलक कोतवाल से कहा कि यह मामला तीन चार साल पुराना है, लोग अब प्रार्थना पत्र दे रहे हैं। आरोप है कि इतना सुनते ही कोतवाल ने उन्हें हवालात के अंदर बैठा दिया। थोड़ी देर बाद कोतवाली में ही तैनात उपनिरीक्षक और मुंशी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनका मोबाइल और पर्स छीनकर रख लिया और काफी देर तक हवालात में बैठाये रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...