संतकबीरनगर, मई 10 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के पट्टी-बड़गों हिस्सा समोगर गांव के प्रधान पति को गुरूवार की दोपहर में पुरानी रंजिश को लेकर गलत आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल प्रधान पति की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को दो हमलावरों के विरूद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर घायल प्रधान पति को पुलिस अभिरक्षा में चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के पट्टी बड़गो हिस्सा समोगर गांव निवासी रंजय राय पुत्र स्वर्गीय सिंहासन राय ने बताया कि वर्तमान समय में उनकी पत्नी संजू राय गांव की प्रधान हैं। आठ मई को जनहित में वह गांव के समीप कुआनों नदी के किनारे बंधे का कार्य करवा रहे थे। दोपहर करीब 11.30 बजे गांव निवासी मनबढ़ राजेश पुत्र सोमई और दिलीप...