फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 13 -- कायमगंज, संवाददाता शिवरईमठ गांव स्थित खान बहादुर बाबा सैय्यद की मजार को लेकर चले आ रहे विवाद ने मंगलवार देर शाम को फिर तूल पकड़ लिया। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के कुल 44 नामजद और करीब 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद अगले ही दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष और महिला शिवरईमठ गांव के मोड़ स्थित तिराहे के पास एकत्र होकर विरोध दर्ज कराने लगे। ग्रामीणों की नाराज़गी का कारण गांव के प्रधान पति को पुलिस की निगरानी में लेना था। ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ने की मांग की और जाम लगाने का प्रयास िकया । ग्रामीणों का कहना हैं कि प्रधान पति के खिलाफ कार्रवाई गलत है सूचना पर एसडीएम अतुल कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा समेत कोतवाली के अलावा कंपिल, शमसाबाद, म...