हरदोई, दिसम्बर 24 -- बेनीगंज। विकासखंड कोथावा की ग्राम पंचायत जरौवा में ग्राम प्रधान कांति सिंह ने खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र राणा को शिकायती पत्र दिया। इसमें उनकी ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सुजीत बाबू पर गौ आश्रय खाते से 219683 रुपए फर्जी हस्ताक्षर से निकले जाने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कपिल सिंह ने बताया कि जब इस पैसे के निकलने की सूचना प्राप्त हुई तो मैने खंड विकास अधिकारी को पत्र देकर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वही खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...