अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- जलालपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर मोहिबपुर में बच्चों को तकनीकी एवं आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए भिटौरा उत्तर की ग्राम प्रधान अनीता वर्मा ने तीन कंप्यूटर सेट प्रदान किए। प्रधान ने कहा कि तकनीकी शिक्षा से जहां भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होगा वहीं यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में एक सकारात्मक क़दम है। उन्होंने बच्चों को तकनीकी शिक्षा के साथ संस्कारिक शिक्षा पर भी बल दिया। प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने ग्राम प्रधान के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सहायक अध्यापक मित्रसेन वर्मा, मोहम्मद कासिम, गीता वर्मा, जमीरुल हसन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अनुदेशक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...