गंगापार, मई 3 -- सम्पूर्ण समाधान दिवस में मांडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेरी के प्रधान संदीप कुमार सिंह के ऊपर विभिन्न निर्माण कार्यों की मजदूरी का भुगतान अपने पिता के नाम करने की शिकायत की गई। गांव के बबलू शुक्ल ने जिले के प्रभारी आईजीआरएस को भेजी जांच रिपोर्ट के साथ कार्रवाई के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया है। जिसकी जांच बीडीओ मांडा अमित मिश्रा के द्वारा एडीओ पंचायत मांडा रमाकांत पांडेय से कराई गई है। एडीओ पंचायत द्वारा दी गई रिपोर्ट में ग्राम प्रधान संदीप कुमार सिंह द्वारा हैण्डपम्प मजदूरी का भुगतान 18120 रुपये अपने पिता कमल नारायण सिंह के नाम किया है। इसी तरह पुलिया मरम्मत के 14881 रुपये, दो इंटरलॉकिंग की मजदूरी के लिए क्रमश: 40170 रुपये तथा दूसरे इन्टर लॉकिंग के भी 21040 रुपये की मजदूरी भी पिता कमल नारायण सिंह के...