उरई, नवम्बर 14 -- उरई। ग्राम प्रधान ने सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगा डीएम को शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा कि सरकार से आए हुए रुपये को प्रधान ने हड़प कर लिया है और गांव में विकास कार्य नहीं कराया है मामले की जांच कराई जाए। शुक्रवार को मकरछा के लाखन सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा कि चार लाख रुपये समतलीकारण के लिए आए थे। प्रधान ने किसी भी प्रकार का विकास कार्य एवं समतीकारण नहीं कराया है। कागजों में फर्जी तरीके से कार्य दिखाकर रुपये हड़प लिए हैं। लाखन सिंह ने डीएम से पूरे मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...