कानपुर, दिसम्बर 4 -- डेरापुर। ब्लॉक क्षेत्र के चिलौली गांव में किसानों को अन्ना पशुओं से हो रही परेशानी से निजात मिली है। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से गुरुवार को कैटिल कैचर के माध्यम से एक दर्जन से अधिक आवारा पशुओं को पकड़वाया। पकड़े गए इन अन्ना पशुओं को नंदपुर गोशाला भिजवाया गया है। ग्रामीणों को लंबे समय से अन्ना पशुओं के कारण खेतों की रखवाली में रात-रात भर जागना पड़ रहा था, क्योंकि ये फसलें चट कर जाते थे और चलने-फिरने से भी नुकसान होता था। ग्रामीण टोली बनाकर मवेशियों की रखवाली कर रहे थे। इसके बाद मवेशियों का झुुंड घुसने से लाही आदि की फसल को बड़ा नुकसान हो रहा था। इस संबंध में बीडीओ विश्राम सिंह यादव ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप एक भी अन्ना पशु सड़क पर नहीं घूमना चाहिए। उन्होंने कहाकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो...