गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने तहरीर देकर ग्राम सभा के एक व्यक्ति पर विकास कार्यों को बाधित करने, मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाया है। हरपुर गांव के प्रधान सुभाष तिवारी ने पुलिस को बताया कि ग्राम पंचायत में तहसील प्रशासन के सीमांकन के बाद जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया है। शनिवार को ग्राम सभा में हो रहे इंटरलाकिंग कार्य को देखने जा रहे थे उसी समय हमारे ग्राम सभा के एक मनबढ़ ने मारपीट करते हुए धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...