गोरखपुर, मार्च 3 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के बुढाडीह में ड्रेन से मनमानी ढंग से मिट्टी निकालने का आरोप ग्राम प्रधान ने एक ठेकेदार पर लगाया है। प्रधान का आरोप है कि शनिवार की रात में मिट्टी की खुदाई करने से मना करने पर उनके साथ गाली गलौज के साथ ही उन्हें धमकी भी दी गई। प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल भी की है, जबकि ड्रेन की खुदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के ग्राम बुढाडीह के ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर एक सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार पर उनके गांव के बगल से बह रही बाढ़ खण्ड की ड्रेन से करीब छह फीट ...