फिरोजाबाद, जुलाई 2 -- जसराना में प्रधान ने अपनी ही ग्राम पंचायत में कार्य करने वाले एक ठेकेदार को फंसाने के लिए जसराना पुलिस को लूट की गलत सूचना देकर कई घंटे तक उलझाए रखा। 4.40 लाख रुपये की लूट की सूचना पर एसपी देहात भी सीओ के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और सच सामने आ गया। प्रधान ने ठेकेदार को फंसाने के लिए ही लूट की घटना तैयार की। फिलहाल प्रधान से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और प्रधान के घर से सारी रकम को पुलिस ने बरामद कर लिया है। प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के जसराना देहात के ग्राम प्रधान खेतपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी नगला पीपल ने बुधवार की दोपहर में एटा शिकोहाबाद मार्ग पर आबू अतुरा के पास से खड़े होकर पुलिस को डायल 112 पर फोन किया। कहा कि उससे चार लाख 40 हजार रुपये की लूट हो गई है। बाइक ...