बस्ती, सितम्बर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास खंड कुदरहा की ग्राम पंचायत रैनिया में जेसीबी से तालाब खुदाई का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं प्रधान ने मजूदरी का रुपया अपने खाते में भेज लिया। इसका खुलासा तीन अधिकारियों की जांच टीम ने किया। हालांकि जांच टीम को ब्लॉक और सचिव से समुचित अभिलेख नहीं मिले, अन्यथा की दशा में बड़े घोटाले का खुलासा होता। विकास खंड कुदरहा के रैनिया निवासी श्रवण कुमार ने डीएम को शपथ पत्र देकर शिकायत किया कि उनकी ग्राम पंचायत में अनियमितता हो रही है। शपथ पत्र होने के चलते डीएम ने तीन सदस्यीय जिला स्तरीय टीम का गठन 17 जून 2025 को किया। टीम में जेई नलकूप खंड बस्ती अरविन्द यादव, सहकारी समितियों एवं पंचायत लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय के अनिल कुमार सिंह और श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी को शामिल किया गय...